मंडला (मप्र)।
शासकीय कन्या महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो.(डॉ.) शरद नारायण खरे के मार्गदर्शन तथा ‘रासेयो’ की कार्यक्रम अधिकारी विजया श्याम के संयोजन-संचालन व डॉ. अंजली पंड्या के विशेष सहयोग से वसंत पंचमी व सरस्वती जयंती का आयोजन छात्राओं के सौजन्य से किया गया। छात्राओं ने सरस सरस्वती-वंदना व वसंत गीत पेश किए। प्राचार्य ने माँ शारदा की पूजा की तथा शानदार मुक्तक प्रस्तुत किए। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ सरस्वती की कृपा से ही सृष्टि को वाणी व स्वर प्राप्त हुए हैं। डॉ. आराधना दुबे, डॉ. एस.पी. धूमकेती, डॉ. प्रदीप सोनी आदि की उपस्थिति रही। विजया श्याम ने आभार प्रदर्शन किया।