कुल पृष्ठ दर्शन : 153

माता

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
********************************************************************
हूँ हूँ….हो हो….
माई मेरी माई,आज हो जा तू सहाई,
मैं दुनिया से गया मारा….आ…आ….
छोड़ तुझे कहाँ जाऊँ मैं,
आ बन जा अब तू सहारा…आ…आ…
माई मेरी माई,आज हो जा तू सहाई….l
माई मेरी माई,आज हो जा तू सहाई….ll

हूँ हूँ….हो हो….
दर तेरा छोड़ के मैं,कहाँ जाऊँ रानियें,
नहीं कोई मेरा यहाँ,तू ही अब राखिये।
तू ही अब राखिये….
यहाँ दुश्मन है जग सारा…आ…आ…
छोड़ तुझे कहाँ जाऊँ मैं,
आ बन जा अब तू सहारा…आ…आ…
माई मेरी माई,आज हो जा तू सहाई,
मैं दुनिया से गया मारा…ll

हूँ हूँ ….हो हो…..
तेरे सिवाय माता नहीं,कोई इस जहां में,
दुखड़ा सुनाऊँ कैसे,कब और कहाँ मैं।
कब और कहाँ मैं….
मैं हूँ गम का मारा….आ…आ…
छोड़ तुझे कहाँ जाऊँ मैं,
आ बन जा अब तू सहारा…आ…आ…
माई मेरी माई,आज हो जा तू सहाई,
मैं दुनिया से गया मारा….ll

Leave a Reply