कुल पृष्ठ दर्शन : 379

साहस…

निर्मल कुमार जैन ‘नीर’ 
उदयपुर (राजस्थान)
************************************************************
तू जो चाहे,
पर्वत पहाड़ों को
फोड़ दे,
हवा के बदलते
रूख को
भी मोड़ दे,
अगर साहस से
तू काम ले…।

तू जो चाहे,
सागर की असीम
गहराईयों को,
भी आज छू ले
अंतरिक्ष की
अनन्त ऊँचाईयों को,
भी आज छू ले
अगर साहस से,
तू काम ले…।

तू जो चाहे,
हवस के भूखे
भेड़ियों की,
आँखें फोड़ दे
आतंकवाद की,
गरदन को
मरोड़ दे,
अगर साहस से
तू काम ले…।

तू जो चाहे,
जाति-धर्म-भाषा के
बंधन तोड़ दे,
मानव को मानवता से
फिर जोड़ दे,
अगर साहस से
तू काम ले…॥

परिचय–निर्मल कुमार जैन का साहित्यिक उपनाम ‘नीर’ है। आपकी जन्म तिथि ५ मई १९६९ और जन्म स्थान-ऋषभदेव है। वर्तमान पता उदयपुर स्थित हिरणमगरी (राजस्थान)एवं स्थाई गोरजी फला ऋषभदेव जिला-उदयपुर(राज.)है। आपने हिंदी और संस्कृत में स्नातकोत्तर किया है। कार्य क्षेत्र-शिक्षक का है।  सामाजिक व धार्मिक गतिविधियों में निरंतर सहभागिता करते हैं। श्री जैन की लेखन विधा-हाइकु,मुक्तक तथा गद्य काव्य है। लेखन में प्रेरणा पुंज-माता-पिता और धर्मपत्नी है। रचनाओं का प्रकाशन विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में हुआ है। इनकी लेखनी का उद्देश्य-हिंदी भाषा को समृद्ध व प्रचार-प्रसार करना है। 

Leave a Reply