Total Views :210

You are currently viewing साहित्यकार श्री बगेरिया के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित

साहित्यकार श्री बगेरिया के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित

टीकमगढ़(मप्र)।

साहित्यिक संस्था म.प्र.लेखक संघ जिला इकाई टीकमगढ़ के कोषाध्यक्ष भारत विजय बगेरिया ‘भारत’ का बुधवार रात निधन हो गया। ५९ वर्षीय श्री बगेरिया का इलाज ग्वालियर में चल रहा था। संघ जिला इकाई टीकमगढ़ ने शोक सभा कर उन्हें अपनी भावभीगी श्रद्धांजलि अर्पित की। संघ के जिलाध्यक्ष राजीव नामदेव ‘राना लिधौरी’ ने बताया कि श्री बगेरिया हिन्दी सेवा समिति के नगर अध्यक्ष थे,व उनकी ९ पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। सचिन रामगोपाल रैकवार,उमाशंकर मिश्रा,अनवर खान ‘साहिल’ सहित हरिविष्णु अवस्थी,वीरेन्द्र चंसौरिया,विजय मेहरा,परमेश्वरीदास तिवारी, अजीत श्रीवास्तव,उमाशंकर मिश्रा,गुलाब सिंह भाऊ आदि साहित्यकारों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply