कुल पृष्ठ दर्शन : 11

You are currently viewing ‘साहित्य और सामर्थ्य की उर्वर वसुंधरा:रमा वर्मा श्याम’ विमोचित

‘साहित्य और सामर्थ्य की उर्वर वसुंधरा:रमा वर्मा श्याम’ विमोचित

आगरा (उप्र)।

श्याम वर्तिका ट्रस्ट एवं साहित्य साधिका समिति के संयुक्त तत्वावधान में साहित्यकार श्रीमती रमा वर्मा ‘श्याम’ की हीरक जयंती पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित ग्रंथ ‘साहित्य और सामर्थ्य की उर्वर वसुंधरा रमा वर्मा श्याम’ का विमोचन यूथ हॉस्टल में आगरा व देश के जाने-माने साहित्यकारों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. ऊषा यादव रहीं। अध्यक्षता प्रो. सोम ठाकुर ने की।
प्रारम्भ में निशिराज ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य वक्ता डॉ. आरएस तिवारी ‘शिखरेश’ ने रमा जी के जिजीविषा से ओतप्रोत लेखन की सराहना की। समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ. सुषमा सिंह, कमलेश त्रिवेदी, डॉ. देवेंद्र तोमर एवं डॉ. राजेंद्र मिलन ने रमा जी की रचना धर्मिता को प्रेम, विश्वास और समर्पण का अनूठा संगम बताया। अपार स्नेह से अभिभूत श्रीमती वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

समारोह का संचालन संपादकद्वय डॉ. यशोधरा यादव ‘यशो’ एवं डॉ. रमा ‘रश्मि’ ने किया। गौरव गुंजन ने आभार व्यक्त किया।