कुल पृष्ठ दर्शन : 788

You are currently viewing हथकड़ियाँ

हथकड़ियाँ

डॉ.सरला सिंह`स्निग्धा`
दिल्ली
**************************************

हाथों की हथकड़ियाँ तोड़ी,
बेड़ी पैरों की हमने तोड़ी थी
बहती नित जो उल्टी हवा,
रुख उसका हमने मोड़ा था।

आज़ादी जो हमने है पायी,
लाखों ने है बलिदान दिया
इसकी खातिर ही लाखों ने,
हँसते-हँसते है जहर पिया।
आज़ादी की सघन लालसा,
पीठ पे खाए हमने कौड़े थे।

वो मक्कार लालची कातिल,
जबरन देश में आए लुटेरे थे
यह देश हमारा पराधीन हम,
वे दुश्मन कहते हमें सपेरे थे।
उनकी नजरों में तुच्छ जीव,
लगते कीड़े और मकोड़े थे।

सब होशियारी तोड़ी उनकी,
जम के उनको सबक दिया
कुत्ते से भागे वे पूँछ दबा के,
आजादी उनसे ऐसे ली।
बहती नित जो उल्टी हवा,
रुख उसका हमने मोड़ा था॥

परिचय-आप वर्तमान में वरिष्ठ अध्यापिका (हिन्दी) के तौर पर राजकीय उच्च मा.विद्यालय दिल्ली में कार्यरत हैं। डॉ.सरला सिंह का जन्म सुल्तानपुर (उ.प्र.) में ४अप्रैल को हुआ है पर कर्मस्थान दिल्ली स्थित मयूर विहार है। इलाहबाद बोर्ड से मैट्रिक और इंटर मीडिएट करने के बाद आपने बीए.,एमए.(हिन्दी-इलाहाबाद विवि), बीएड (पूर्वांचल विवि, उ.प्र.) और पीएचडी भी की है। २२ वर्ष से शिक्षण कार्य करने वाली डॉ. सिंह लेखन कार्य में लगभग १ वर्ष से ही हैं,पर २ पुस्तकें प्रकाशित हो गई हैं। आप ब्लॉग पर भी लिखती हैं। कविता (छन्द मुक्त ),कहानी,संस्मरण लेख आदि विधा में सक्रिय होने से देशभर के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में लेख व कहानियां प्रकाशित होती हैं। काव्य संग्रह (जीवन-पथ),२ सांझा काव्य संग्रह(काव्य-कलश एवं नव काव्यांजलि) आदि प्रकाशित है।महिला गौरव सम्मान,समाज गौरव सम्मान,काव्य सागर सम्मान,नए पल्लव रत्न सम्मान,साहित्य तुलसी सम्मान सहित अनुराधा प्रकाशन(दिल्ली) द्वारा भी आप ‘साहित्य सम्मान’ से सम्मानित की जा चुकी हैं। आपकी लेखनी का उद्देश्य-समाज की विसंगतियों को दूर करना है।