कुल पृष्ठ दर्शन : 225

You are currently viewing हनुमान भजन लेखन प्रतियोगिता हेतु रचना आमंत्रित

हनुमान भजन लेखन प्रतियोगिता हेतु रचना आमंत्रित

लखनऊ (उप्र)।

इंटरनेशनल रामायण ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क एवं उम्र सीमा रहित हनुमान भजन लेखन प्रतियोगिता (ऑनलाइन) कराई जा रही है। इस स्पर्धा की अंतिम तारीख अब १५ मार्च २०२३ है। चयनित ३ सर्वश्रेष्ठ भजन रचयिता को ३१०० रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा।
ट्रस्ट से दी गई जानकारी के अनुसार इसमें स्वयं का लिखा हनुमान भजन हिंदी भाषा में होना चाहिए। यह २० से कम और २४ पंक्ति से अधिक नहीं होना चाहिए। प्रतियोगिता के अंतर्गत ४० चयनित भजनों की भजनमाला संस्था द्वारा पुस्तक रूप में प्रकाशित की जाएगी, जिसका विमोचन ९ मई को लखनऊ में हनुमान उत्सव में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ७६५२००७२३१ व ८००४ ३७८२४१ पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply