कुल पृष्ठ दर्शन : 221

hindi-bhashaa

हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता हेतु ३१ मई तक अवसर

शिमला (हिमाचल प्रदेश)।

एसजेवीएन फाउंडेशन के तत्‍वावधान में कीकली चैरिटेबल द्वारा शिमला जिले के सरकारी विद्यालयों में कक्षा ३ से १२वीं हेतु हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। यह प्रविष्टि के रूप में ३१ मई तक मेल (keekli.500@gmail.com) पर भेजी जा सकती हैं। सर्वश्रेष्ठ ३१ कहानियों को पुरस्कृत और प्रकाशित किया जाएगा।