कुल पृष्ठ दर्शन : 4

hindi-bhashaa

हिंदी पाठ्यक्रम से ६३ प्रतिभागी लाभान्वित

हैदराबाद (तेलंगाना)।

केंद्रीय हिंदी संस्थान (हैदराबाद केंद्र) द्वारा चेन्नई हिंदी प्रचारक संघ के हिंदी प्रचारक-हिंदी अध्यापकों के प्रशिक्षण हेतु नवीकरण पाठ्यक्रम गुरुनानक महाविद्यालय (वेलेचेरी) में किया गया। इसमें ६३ प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया।
नवीकरण पाठ्यक्रम में क्षेत्रीय निदेशक प्रो. गंगाधर वानोडे के साथ डॉ. फत्ताराम नायक, डॉ. दीपेश व्यास, डॉ. ए. भवानी ने अध्यापन कार्य संपन्न किया। डॉ. नीरजा गुर्रमकोंडा, डॉ. स्वाति पालीवाल ने विशेष व्याख्यान दिए। पाठ्यक्रम का समापन समारोह संस्थान (आगरा) के निदेशक प्रो. सुनील बाबुराव कुलकर्णी की अध्यक्षता में किया गया। मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. बी. एल. आच्छा, उप प्राचार्य डॉ. पी. वी. कुमारगुरु, दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा चेन्नई की कुलसचिव डॉ. पी. राधिका तथा चेन्नई हिंदी प्रचारक संघ के महासचिव अशोक कुमार जैन, गुरुनानक महाविद्यालय, वेलचेरी की अकादमी अधिष्ठाता डॉ. स्वाति पालीवाल उपस्थित रहे।
संचालन प्रतिभागी अध्यापक श्रीदेवी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन महासचिव डॉ. अशोक जैन ने किया।