जबलपुर (मप्र)।
प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा ने हिंदी के प्रचार-प्रसार में सतत प्रेरणादायक कार्य के निमित्त ४ रचनाकारों को शामिल करके पद पर मनोनीत किया है। इसी क्रम में सभा १४ सितंबर को दिल्ली में प्रदर्शन व राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करेगी।
सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि, सलाहकार
डॉ. गुंडाल विजय कुमार के कुशल संचालन में साहित्यकारों के प्रेरणा हिंदी सभा में जुड़ने का क्रम जारी है। इसके तहत दुर्वा दुर्गेश वारिक ‘गोदावरी’ को गोवा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। अक्षयलता शर्मा (राजस्थान) सलाहकार, डॉ. संजीदा खानम ‘शाहीन’
(राजस्थान) को राष्ट्रीय संयोजक व रामजी तिवारी कवि (उप्र) कार्यकारिणी सदस्य के नाते शामिल हुए हैं।
सभी को डॉ. धर्म प्रकाश वाजपेयी, विश्व भूषण गुप्त, आशा मालवीय, संतोष कुमार पाठक व प्रभा बच्चन श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।