भोपाल (मप्र)।
भव्या फाउंडेशन (जयपुर) द्वारा भोपाल के वरिष्ठ चिकित्सक व उपन्यासकार डॉ. अरविन्द जैन को उनकी उल्लेखनीय साहित्य सेवाओं और प्रेरक रचनात्मक कार्यों के लिए ‘हिन्द शिरोमणि सम्मान’ से अलंकृत किया गया है। इस सम्मान पर आपको साहित्यिक मित्रों और शुभचिंतकों ने शुभकामनाएँ दी हैं। ज्ञातव्य हो कि, डॉ. जैन सेवानिवृत्ति के बाद ‘आनंद कही अनकही’ सहित कई उपन्यास और ५० कहानियाँ भी लिख चुके हैं। स्वास्थ्य के अलावा अन्य विषय पर आपके लेख अनेक समाचार पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित होना जारी है।