कुल पृष्ठ दर्शन : 144

hindi-bhashaa

२९ अप्रैल को काव्य गोष्ठी

आगरा (उप्र)।

भारत आस्ट्रेलिया साहित्य सेतु (आगरा) के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी व हिंदी के प्रसार-प्रचार हेतु एक आयोजन २९ अप्रैल शनिवार सायं ४ बजे से किया जा रहा है। इसमें टोरोंटो से गोपाल बघेल ‘मधु’, दिल्ली से प्रवीण गुप्ता, विनय गुप्ता आदि सहभागिता कर रहे हैं। भगवान शर्मा, अनिल कुमार शर्मा और राजीव खंडेलवाल ने बताया कि, यह आयोजन मोती लाल नेहरू रोड से रिंग रोड पर मुड़कर बायीं तरफ डॉ के.के. प्रूथी के बराबर लाल फाटक के अंदर होगा।
इस अवसर पर काव्य पाठ भी होगा।