Total Views :196

You are currently viewing २ पुस्तक विमोचित

२ पुस्तक विमोचित

सिडनी।

विश्वरंग व्यवस्थापक-आयोजक समिति भोपाल से आए कवि-विचारक बलराम गुमाश्ता की अध्यक्षता में भारत आस्ट्रेलिया साहित्य सेतु के संचालक अनिल कुमार शर्मा की पहल व प्रयास एवं सिडनी के गीतकार विजय कुमार सिंह के सहयोग से डॉ. भावना कुँवर एवं प्रगीत कुँवर के निवास पर एक कार्यक्रम हुआ। यहाँ डॉ. भावना की २१ वीं पुस्तक ‘कूल कछुआ, स्मार्ट कंगारू’ एवं विजय कुमार सिंह के प्रसिद्ध उपन्यास ‘ऋण मुक्त’ का विमोचन किया गया। हिंदी प्रसार पर विमर्श एवं कवि गोष्ठी का यह अविस्मरणीय आयोजन हुआ।

Leave a Reply