मुम्बई (महाराष्ट्र)।
अखिल भारतीय अनुबन्ध फाउंडेशन (मुम्बई) द्वारा डॉ. कुंअर बेचैन साहित्य रत्न सम्मान से ४ अति विशिष्ट साहित्यिक विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद कुमार कुश ‘तनहा’ ने बताया कि डॉ. रमा सिंह,डॉ. लक्ष्मी शंकर वाजपेयी, गोविन्द गुलशन, डॉ. कीर्ति काले एवं दीक्षित दनकौरी का नाम इसके लिए चयनित किया गया है। आपने सभी को संस्था की ओर से बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।