नागपुर (महाराष्ट्र)।
विदर्भ हिन्दी साहित्य सम्मेलन के उपक्रम साहित्यिकी के अंतर्गत ७ अक्टूबर शनिवार को सीताबर्डी (नागपुर) में कवि सम्मेलन आयोजित है। प्रमुख अतिथि अजय पाठक (सदस्य, महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी) होंगे।
संयोजक आदेश जैन और सहसंयोजक डॉ. विनोद नायक ने बताया कि, सम्मेलन हिन्दी मोर भवन, झांसी रानी चौक में शाम ६ बजे प्रारम्भ होगा। इसमें विशेष अतिथि संजय सिन्हा (नागपुर) रहेंगे। सभी साहित्य प्रेमी स्वरचित रचना प्रस्तुत करने व सुनने के लिए सादर आमंत्रित हैं।