मंजरी वी. महाजन
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश)
***************************************
जंगल अगर बचाने हों,
नदियों में पानी कायम हो
स्वच्छ व शुद्ध दुनिया के लिए,
आइए शक्ति का संरक्षण करें
उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ चलें।
पंखे, हीटर, ए.सी. का उपयोग जब हो सीमित,
एलईडी बल्ब्स, सौर ऊर्जा का इस्तेमाल हो नियमित
देश बने प्रदूषण मुक्त, ऊर्जा रहे सुरक्षित।
प्रकृति के दिए वरदानों का हो सदुपयोग,
कोयला, पेट्रोल, डीजल, बिजली का न हो दुरूपयोग
ऊर्जा जब बचाएंगे,
तभी तो भविष्य को खुशियों से सजाएंगे।
ऊर्जा संरक्षण के लिए हम कुछ तरीके अपनाएँ,
ए.सी. के स्थान पर घर के आसपास पेड़-पौधे लगाएँ
वाशिंग मशीन को छोड़ हाथ से कपड़े धोएँ,
और उन्हें धूप में ही सुखाएँ।
बेवजह ऑन पड़े बल्ब को करें ऑफ,
गर्म पानी का उपयोग न करें बार-बार
घर के सभी पुराने बल्बों का करें बदलाव,
समय-समय पर उन्हें करें साफ।
नए मॉडल से ऊर्जा बचाएँ,
घर में नेचुरल लाइट ले आएँ
कार के स्थान पर जब साइकिल चलेगी,
तो ऊर्जा बचत खुद ही होगी।
फ्रिज का दरवाजा जब बार-बार खुलेगा,
तो ऊर्जा व्यय अत्यधिक बढ़ेगा
विद्युत उपकरणों का सावधानी से संचालन,
विद्युत की बर्बादी पर रखे नियंत्रण।
ऊर्जा संरक्षण के अभियान को प्रभावशाली बनाएँ,
ऊर्जा के महत्व को समझें व औरों को भी समझाएं
ऊर्जा खपत जब होगी कम,
तभी होगा भविष्य के लिए ऊर्जा संरक्षण व भंडारण
और होगा नवयुग का आरंभ।
इसलिए प्रण लें, ऊर्जा को लेशमात्र भी न व्यर्थ होनें दें,
स्वच्छ व शुद्ध दुनिया के लिए, ऊर्जा बर्बाद न होने दें।
उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ चलें,
आइए, ऊर्जा का संरक्षण करें॥