कुल पृष्ठ दर्शन : 263

You are currently viewing ‘आओ अंधेरों की बस्ती में प्रकाश की बात करें…’

‘आओ अंधेरों की बस्ती में प्रकाश की बात करें…’

कवि गोष्ठी…

जहानाबाद (उप्र)।

‘आओ अंधेरों की बस्ती में प्रकाश की बात करें, नफरत की दुनिया छोड़कर प्यार की बात करें।’ उपरोक्त पंक्तियाँ हास्य-व्यंग्य एवं श्रृंगार रस के जाने-माने वरीय कवि अरविन्द अकेला ने जहानाबाद के अब्दुलबारी नगर भवन में कला संस्कृति एवं युवा विभाग और जिला प्रशासन, जहानाबाद द्वारा आयोजित कवि गोष्ठी में कही, जो तालियों के बीच काफी सराही गई। जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय, एस.पी. दीपक रंजन, एडीएम सुधा गुप्ता, डीपीआरओ निकिता कुमारी की उपस्थिति में पटना से आई ग़ज़लकारा स्वेता ग़ज़ल के संचालन एवं सामयिक परिवेश के संयोजन में गोष्ठी की शुरुआत दिलशाद नजमी ने ग़ज़ल से की। पत्रकार एवं कवि चंदन द्विवेदी ने कविता की इन पंक्तियों- ‘आधा चंदा तेरी छत पर, आधा चंदा तेरे पास, आधे-आधे होते सपने, आधी निद्रा का अभ्यास’ से अमिट छाप छोड़ी। डॉ. नीतू कुमारी, डॉ. प्रतिभा रानी और स्थानीय कवियित्री सावित्री सुमन सहित कवि महेश कुमार मधुकर आदि की रचनाएँ श्रोताओं को काफी अच्छी लगी। गोष्ठी के पश्चात एडीएम एवं एसडीओ मनोज कुमार द्वारा सभी कवियों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply