कुल पृष्ठ दर्शन : 198

You are currently viewing ऋतु बसन्त शुभ आयो रे

ऋतु बसन्त शुभ आयो रे

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
****************************************

बसंत पंचमी विशेष….

रचना शिल्प:ताटंक छंद आधारित

ऋतु बसन्त शुभ दिन आयो रे,
सबके मन को भायो रे।
पात-पात हरियाली सुन्दर,
मधु बन भीतर छायो रे॥

नीला अम्बर,खूब सितारे
सबके मन को भाते हैं।
रक्त पलास खिले धरती पर,
तन में अगन लगाते हैं॥
रंग-बिरंगे उपवन सुन्दर,
प्रकृति खूब हर्षायो रे।
ऋतु बसन्त शुभ दिन आयो रे,…॥

आम्र बौर अमराई खिलकर,
पिय सन्देशा लाती है।
कामुकता का बाण चलाती,
कोयल गीत सुनाती है॥
शीतल मन्द पवन के झोंके,
मन आनन्द समायो रे।
ऋतु बसन्त शुभ दिन आयो रे,…॥

सरसों की लहराती फसलें,
दृश्य मनोरम सजते हैं।
फागुन के आने की आहट,
रंग बसन्ती लगते हैं॥
केशर की क्यारी की खुशबू,
मन उमंग बरसायो रे।
ऋतु बसन्त शुभ दिन आयो रे,…॥

Leave a Reply