कुल पृष्ठ दर्शन : 287

You are currently viewing कवि सम्मेलन में युवा प्रतिभाओं को किया सम्मानित

कवि सम्मेलन में युवा प्रतिभाओं को किया सम्मानित

इंदौर (मप्र)।

प्रेस क्लब के सभागृह में संस्था विद्यांजलि भारत मंच द्वारा महारथी विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह-२०२२ आयोजित किया गया। इस मौके पर हिंदी साहित्य, कला आदि से जुड़े प्रतिष्ठित विद्वानों को इस वर्ष का महारथी सम्मान और इंदौर शहर की सक्रिय संस्थाओं को उकृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

संस्थापक दामोदर विरमाल ने बताया कि, इस वर्ष के सातवें आयोजन में संस्था द्वारा शहर की डॉ. निशा जोशी योग अकादमी, काव्य मंजूषा एवं साहित्य वल्लरी, श्री श्री साहित्य सभा आदि को सम्मानित किया गया। सम्मान के पश्चात सम्मेलन में युवा रचनाकार लव कुमार यादव, मुस्कान राज, कान्हा सोनी रसिया, श्रीकांत सरल और शिवानी शान आदि ने काव्य पाठ से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अतिथि साहित्यकार गिरेन्द्र सिंह भदौरिया, एकाग्र शर्मा, चकोर चतुर्वेदी व यशवंत विरमाल की उपस्थिति में ‘महारथी सम्मान’ शंकर कलाकार (हिंदी साहित्य) को दिया गया। हिमांशु बवंडर, प्रियंका पांडेय व मनोहन विश्वकर्मा आदि को भी सम्मान दिया गया। संचालन कवि अक्षत व्यास व अवनीश पाठक ने किया। दामोदर विरमाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply