कुल पृष्ठ दर्शन : 542

You are currently viewing कान्हा कब होगा तेरा आना…?

कान्हा कब होगा तेरा आना…?

आचार्य गोपाल जी ‘आजाद अकेला बरबीघा वाले’
शेखपुरा(बिहार)
*********************************************

मधुबन में मुरली मीठी बजाना,
यूँ गाय चराने नित दिन जाना।
मित्र-मंडली में नित इठलाना,
कान्हा अब कब होगा तेरा आना ?

गोकुल-गलियों में‌ धूम मचाना,
बाल सखा संग माखन खाना।
यमुना तीर पर तेरा चीर चुराना,
कान्हा अब कब होगा तेरा आना ?

मकराकृत कुंडल अंग पीतांबर,
मोर मुकुट मस्तक पर लगाना।
नित गल बैजंती माल सजाना,
कान्हा अब कब होगा तेरा आना ?

विह्वल प्रेम पथिक को सताना,
उद्धव से योग संदेश भिजवाना।
स्वयं नेह लगाकर नेह छुड़ाना,
कान्हा अब कब होगा तेरा आना ?

कंस को मार विध्वंस बचाना,
कालिया के फन पर इतराना।
अधर्म अनीति अपमान मिटाना,
कान्हा अब कब होगा तेरा आना ?

विपदा विकट धरा पर आई,
आकर फिर संताप मिटाना।
मुश्किल हुआ धरा पर रह पाना,
कान्हा अब कब होगा तेरा आना ?

हे पावन परमेश्वर पालनहारी,
जग को कहर से आप बचाना।
गोपीनाथ गिरधारी गोपाल बताना,
कान्हा अब कब होगा तेरा आना…??

Leave a Reply