कुल पृष्ठ दर्शन : 310

किससे पूछूँ ?

देवेन्द्र कुमार राय
भोजपुर (बिहार) 
*************************************************************

कौन तय करेगा लक्ष्य हमारे ?
मैं,राजनीति
हिन्दू,मुसलमान
देश या धर्म,
किससे पूछकर
दीया जलाऊँ ?
किससे पूछकर
दीप जलाऊँ,
कौन करुँ मैं कर्म
यहाँ मैं जिऊँ,
किसके सहारे।
दीपक के पूनम पर
आमावस का विचार,
अपने ही घर में
अपनों से गया हार,
अपनी चौखट पर ही
बने हैं आज बेचारेll