कुल पृष्ठ दर्शन : 399

चंद्रयान:करके दिखाया

प्रो. लक्ष्मी यादव
मुम्बई (महाराष्ट्र)
****************************************

जो कहा, करके दिखाया है,
चाँद पर तिरंगा लहराया है।

हर मुश्किल को फांद कर,
छह पहियों वाला रोवर
पहुँच गया है चाँद पर।

धरती पर संकल्प लिया,
चाँद पर उसे सफल किया।

असफलताओं को अपना कर,
हमने सफलता पाई है
रच दिया कीर्तिमान चाँद पर,
भारत के चन्द्र वीरों ने।

जो अमेरिका, चीन, रूस न कर पाया,
वह भारत देश ने कर दिखाया
भारत के चन्द्र वीरों ने,
जो कहा, करके दिखाया।

गूँज उठी है चारों तरफ,
देश की जीत का शंखनाद
गर्व है उन चन्द्र वीरों पर,
जिसने दिया कीर्तिमान
रचा एक नया इतिहास।

जो बोला, करके दिखाया है,
चाँद पर तिरंगा लहराया है॥