कुल पृष्ठ दर्शन : 406

You are currently viewing ‘जनार्दन प्रसाद झा द्विज स्मृति सम्मान समारोह २०२४’ के लिए मांगे आवेदन

‘जनार्दन प्रसाद झा द्विज स्मृति सम्मान समारोह २०२४’ के लिए मांगे आवेदन


भागलपुर (बिहार)।

रामपुर डीह (भागलपुर) के ग्रामीणों द्वारा इस वर्ष भी सुविख्यात लेखक और कवि जनार्दन प्रसाद झा द्विज की जयंती (२४ जनवरी २०२४) पर ‘जनार्दन प्रसाद झा द्विज स्मृति सम्मान समारोह २०२४’ का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी हिन्दी, अंगिका साहित्य में अहम योगदान देने वाले १-१ साहित्यकार को सम्मान राशि, प्रमाण-पत्र और पदक दिए जाएंगें। इसमें भाग लेने के लिए आवेदन पत्र २६ दिसम्बर २०२३ तक पुरस्कार चयन समिति के किसी भी पदाधिकारी या संबंधित समूह को भेजना अनिवार्य है।

समिति की ओर से डाॅ. आलोक प्रेम (९५०४५२३६ ९३) ने बताया कि, कड़ी (https://chat.whatsapp.com/HapScvXrCqZ2F lzMi7hAKB) से भी आवेदन जमा किया जा सकता है। इसमें परिचय सहित विवरण देना है। यह सम्मान अन्य साहित्यकार को भी दिए जाने हेतु अनुशंसा की जा सकती है। आवेदन-पत्र नि:शुल्क है।