कुल पृष्ठ दर्शन : 12

You are currently viewing जीवन नश्वर, फिर क्यों अभिमान ?

जीवन नश्वर, फिर क्यों अभिमान ?

डॉ.एन.के. सेठी ‘नवल’
बांदीकुई (राजस्थान)

*********************************************

रचनाशिल्प:सगण × ८+१…

यह जीवन नश्वर है सबका, फिर क्यों करना इस पे अभिमान।
जग में जिसने तन धार लिया, उसका तय निश्चित है अवसान।
जग की यह रीत पुरातन है, हर जीव बना फिर भी अनजान।
भव बन्धन में फ़ँसता रहता, उसको न रहे निज जीवन भान॥

विनती करना उस ईश्वर से, वह शाश्वत है जग का करतार।
शरणागत होकर ध्यान धरो, कर दे वह ही हमको भव पार।
शुभ कर्म सदा करना जग में, करना इस जीवन में उपकार।
क्षणभंगुर जीवन है जग का, परमात्म सदा सहते सब भार॥

परिचय-पेशे से अर्द्ध सरकारी महाविद्यालय में प्राचार्य (बांदीकुई,दौसा) डॉ.एन.के. सेठी का बांदीकुई में ही स्थाई निवास है। १९७३ में १५ जुलाई को बड़ियाल कलां,जिला दौसा (राजस्थान) में जन्मे नवल सेठी की शैक्षिक योग्यता एम.ए.(संस्कृत,हिंदी),एम.फिल.,पीएच-डी.,साहित्याचार्य, शिक्षा शास्त्री और बीजेएमसी है। शोध निदेशक डॉ.सेठी लगभग ५० राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में विभिन्न विषयों पर शोध-पत्र वाचन कर चुके हैं,तो कई शोध पत्रों का अंतर्राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशन हुआ है। पाठ्यक्रमों पर आधारित लगभग १५ से अधिक पुस्तक प्रकाशित हैं। आपकी कविताएं विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं। हिंदी और संस्कृत भाषा का ज्ञान रखने वाले राजस्थानवासी डॉ. सेठी सामाजिक गतिविधि के अंतर्गत कई सामाजिक संगठनों से जुड़ाव रखे हुए हैं। इनकी लेखन विधा-कविता,गीत तथा आलेख है। आपकी विशेष उपलब्धि-राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठियों में शोध-पत्र का वाचन है। लेखनी का उद्देश्य-स्वान्तः सुखाय है। मुंशी प्रेमचंद इनके पसंदीदा हिन्दी लेखक हैं तो प्रेरणा पुंज-स्वामी विवेकानंद जी हैं। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-
‘गर्व हमें है अपने ऊपर,
हम हिन्द के वासी हैं।
जाति धर्म चाहे कोई हो,
हम सब हिंदी भाषी हैं॥’