कुल पृष्ठ दर्शन : 297

You are currently viewing डॉ. पूनम श्रेयषी के आवास पर हुई यादगार काव्य संध्या

डॉ. पूनम श्रेयषी के आवास पर हुई यादगार काव्य संध्या

पटना (बिहार)।

चर्चित कवयित्री पूनम श्रेयषी एवं नरेंद्र कुमार सिंह (आईएएस) के आवास पर अंतरंग अनौपचारिक काव्य संध्या आयोजित की गई। इस गोष्ठी की विशेषता थी कि, नगर के १२ प्रतिनिधि कवियों ने अपनी नई-पुरानी श्रेष्ठ कविताओं का पाठ कर समकालीन कविता की ताजगी का एहसास कराया l
मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार गोरख प्रसाद मस्ताना रहे। अध्यक्षता का दायित्व निभाया वरिष्ठ साहित्यकार भगवती प्रसाद द्विवेदी ने। गोष्ठी का सशक्त संचालन युवा कवयित्री और गायिका रजनी श्रीवास्तव अनंता ने किया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री द्विवेदी ने कहा कि, सभी कवियों ने एक दूसरे की कविताओं को अंतर्मन से सुना। ऐसी छोटी-छोटी घरेलू गोष्ठियों की यही तो सार्थकता है। बड़े मंचों पर मंच की भव्यता कवियों को ही रास नहीं आती, जबकि ऐसी गोष्ठियों में कवि एक-दूसरे को तन्मयता से सुनते हैं।

गोष्ठी में शामिल कवियों में श्री मस्ताना, राशदा राश, रमेश कँवल, श्री द्विवेदी, सिद्धेश्वर व विद्या चौधरी आदि के प्रति धन्यवाद ज्ञापन नरेन्द्र कुमार सिन्हा ने किया।