कुल पृष्ठ दर्शन : 214

You are currently viewing दर्द का एहसास नहीं

दर्द का एहसास नहीं

रेणू अग्रवाल
हैदराबाद(तेलंगाना)
************************************

जिस दिल में दर्द का एहसास नहीं।
उसे अपने-पराये का आभास नहीं।

न समाज न परिवार उसका होता,
वो तन्हा है बज़्म उसके पास नहीं।

जवानी में तन्हा मज़े कर लो तुम,
जानो समय रहता हमेशा ख़ास नहीं।

जो बिगड़ चुका बुरी लतों में फंसा हुआ,
उसे तो सुख हमेशा के लिये रास नहीं।

जो माँ-बाप की चिंता न करें मयखाने में रहे,
उससे भला किसी को क्या आस नहीं।

न ग़ैर अपने न अपने,अपने रह पाते,
‘रेणू’ दूर रहो,दिल में तेरे क्या फांस नहीं॥

परिचय-रेणू अग्रवाल की जन्म तारीख ८ अक्टूबर १९६३ तथा जन्म स्थान-हैदराबाद है। रेणू अग्रवाल का निवास वर्तमान में हैदराबाद(तेलंगाना)में है। इनका स्थाई पता भी यही है। तेलंगाना राज्य की वासी रेणू जी की शिक्षा-इंटर है। कार्यक्षेत्र में आप गृहिणी हैं। सामाजिक गतिविधि के तहत समाज में शाखा की अध्यक्ष रही हैं। लेखन विधा-काव्य(कविता,गीत,ग़ज़ल आदि) है। आपको हिंदी,तेलुगु एवं इंग्लिश भाषा का ज्ञान है। प्रकाशन के नाम पर काव्य संग्रह-सिसकते एहसास(२००९) और लफ़्ज़ों में ज़िन्दगी(२०१६)है। रचनाओं का प्रकाशन कई पत्र-पत्रिकाओं में ज़ारी है। आपको प्राप्त सम्मान में सर्वश्रेष्ठ कवियित्री,स्मृति चिन्ह,१२ सम्मान-पत्र और लघु कथा में प्रथम सम्मान-पत्र है। आप ब्लॉग पर भी लिखती हैं। इनकी विशेष उपलब्धि-गुरुजी से उज्जैन में सम्मान,कवि सम्मेलन करना और स्वागत कर आशीर्वाद मिलना है। रेणू जी की लेखनी का उद्देश्य-कोई रचना पढ़कर अपने ग़म दो मिनट के लिये भी भूल जाए और उसके चेहरे पर मुस्कान लाना है। इनके लिए प्रेरणा पुंज-हर हाल में खुशी है। विशेषज्ञता-सफ़ल माँ और कवियित्री होना है,जबकि रुचि-सबसे अधिक बस लिखना एवं पुरानी फिल्में देखना है।

Leave a Reply