कुल पृष्ठ दर्शन : 650

You are currently viewing दीपोत्सव पर हुई काव्य गोष्ठी

दीपोत्सव पर हुई काव्य गोष्ठी

जबलपुर (मप्र)।

सशक्त हस्ताक्षर की १९वीं कवि गोष्ठी श्री जानकी रमण महाविद्यालय (बल्देव बाग) में १८ नवम्बर को सानंद हुई। गोष्ठी में कवि-कवयित्रियों ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत की।
संस्थापक गणेश श्रीवास्तव ‘प्यासा’ ने दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए अतिथियों, कवि-कवयित्रियों का अभिनंदन किया। सरस्वती वंदना लखन रजक ने प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्रीमती मीना भट्ट रहीं। अध्यक्षता आचार्य डॉ. हरिशंकर दुबे ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ. अभिजात कृष्ण त्रिपाठी, अरुण शुक्ल, सारस्वत अतिथि राजेश पाठक ‘प्रवीण’ की गरिमामय उपस्थिति रही। इस अवसर पर हस्ताक्षर द्वारा श्रेष्ठ कवयित्री श्रीमती मीना भट्ट और हिंदी के सशक्त हस्ताक्षर जयप्रकाश श्रीवास्तव का शाल, श्रीफल व मान-पत्र से साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए सम्मान किया गया।

गोष्ठी के विषय ‘दीप’ पर श्रीमती प्रभा खरे अखिल, कालीदास ताम्रकार काली, अमर सिंह वर्मा, सिद्धेश्वरी सराफ शीलू, आरती पटेल, अध्यक्ष मदन श्रीवास्तव व महासचिव कवि संगम त्रिपाठी आदि ने रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन गणेश श्रीवास्तव ने किया। आभार का दायित्व संगम त्रिपाठी ने निभाया।