कुल पृष्ठ दर्शन : 141

You are currently viewing ‘नई धारा रचना सम्मान’ से अलंकृत होंगे डॉ. राकेश शर्मा

‘नई धारा रचना सम्मान’ से अलंकृत होंगे डॉ. राकेश शर्मा

इन्दौर (मप्र)।

पत्रिका ‘नई धारा’ में सतत प्रकाशित संस्मरण के आधार पर सम्पादक डॉ. शिवनारायण और निर्णायक मंडल के सदस्यों ने वर्ष २०२३ का ‘नई धारा रचना सम्मान’ डॉ. राकेश शर्मा (सम्पादक-‘वीणा’ पत्रिका) को देने का निर्णय लिया है। यह सम्मान ५ नवंबर २०२३ को दिल्ली के त्रिवेणी सभागार में दिया जाएगा। आपने निर्णायक समिति के सदस्यों और ‘नई धारा’ परिवार के प्रति बहुत आभार व्यक्त किया है।