कुल पृष्ठ दर्शन : 328

You are currently viewing प्यारा भारत देश हमारा है

प्यारा भारत देश हमारा है

राजू महतो ‘राजूराज झारखण्डी’
धनबाद (झारखण्ड) 
******************************************

गणतंत्र दिवस विशेष….

जहां में है छोटे-बड़े देश अनेक
सब देशों में एक ही प्यारा है,
जो देता विश्व को शांति का नारा-
यह प्यारा भारत देश हमारा है।

कहते देश सारे,सोने की चिड़िया
इसके मन में बसती सत्य की गुड़िया,
गोद में गंगा-यमुना की धारा है-
यह प्यारा भारत देश हमारा है।

धरती में है जहाँ सोने की खानें
मिट्टी उगलती है अन्न के दाने,
मन में ‘वसुधैव कुटुंबकम’ मंत्र हमारा है-
यह प्यारा भारत देश हमारा है।

हिन्दू,मुस्लिम,सिक्ख,ईसाई
संस्कृत,हिन्दी,उर्दू या अन्य कोई,
सब रंगों का यह सुन्दर बसेरा है-
यह प्यारा भारत देश हमारा है।

यहाँ पर जन्में आजाद,भगत,सुभाष
पटेल,गाँधी,सुखदेव और रानी लक्ष्मी,
ये क्रान्ति इतिहास में आँख का तारा है-
यह प्यारा भारत देश हमारा है।

विशाल हिमालय है जिसका प्रहरी
समुद्र ने जिसका चरण पखारा है,
संस्कारों के ज्ञाता सभ्यता के दाता-
यह प्यारा भारत देश हमारा है।

इतिहास है हमारा साक्षी
मित्रों पर हमने जीवन वारा है,
दुष्टों को काली बन संहारा है-
यह प्यारा भारत देश हमारा है।

हमने तैयार हो चाँद को छुआ,
आगे मिशन मंगल हमारा है।
सब देशों से न्यारा-प्यारा,
यह प्यारा भारत देश हमारा है॥

परिचय– साहित्यिक नाम `राजूराज झारखण्डी` से पहचाने जाने वाले राजू महतो का निवास झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद स्थित गाँव- लोहापिटटी में हैL जन्मतारीख १० मई १९७६ और जन्म स्थान धनबाद हैL भाषा ज्ञान-हिन्दी का रखने वाले श्री महतो ने स्नातक सहित एलीमेंट्री एजुकेशन(डिप्लोमा)की शिक्षा प्राप्त की हैL साहित्य अलंकार की उपाधि भी हासिल हैL आपका कार्यक्षेत्र-नौकरी(विद्यालय में शिक्षक) हैL सामाजिक गतिविधि में आप सामान्य जनकल्याण के कार्य करते हैंL लेखन विधा-कविता एवं लेख हैL इनकी लेखनी का उद्देश्य-सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ देशभक्ति भावना को विकसित करना हैL पसंदीदा हिन्दी लेखक-प्रेमचन्द जी हैंL विशेषज्ञता-पढ़ाना एवं कविता लिखना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“हिंदी हमारे देश का एक अभिन्न अंग है। यह राष्ट्रभाषा के साथ-साथ हमारे देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इसका विकास हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए अति आवश्यक है।

Leave a Reply