कुल पृष्ठ दर्शन : 289

You are currently viewing फूल बना लो ज़िन्दगी

फूल बना लो ज़िन्दगी

शंकरलाल जांगिड़ ‘शंकर दादाजी’
रावतसर(राजस्थान) 
******************************************

शूल नहीं बनना है तुमको फूल बना लो ज़िन्दगी,
अपने कर्मों से खुद अपनी तुम महका लो ज़िन्दगी।

वाणी में तुम अमृत घोलो कटु वचनों से दूर रहो,
मर्यादित जीवन हो सारा ऊर्जा से भरपूर रहो।
अहंकार मानव का दुश्मन बात यही सच है जानो,
लोभ मोह सब साथी इसके बात सभी मेरी मानो।
जीवन विषमय कर देता ये मनों में भरता गंदगी,
शूल नहीं बनना है तुमको,फूल बना लो ज़िन्दगी…॥

राग द्वेष मन में मत पालो सबसे सद् व्यवहार करो,
छोटा बड़ा ऊंच अरु नीचा भूल सभी से प्यार करो।
भेदभाव का भरम मिटा कर सबको गले लगा लो तुम,
अंधकार हो दूर दिलों से ऐसा दीप जला लो तुम।
खिला-खिला सा तन-मन होगा जीवन होगा सतरंगी,
शूल नहीं बनना है तुमको,फूल बना लो ज़िन्दगी…॥

ईश्वर से उपहार मिला है व्यर्थ न इसे गँवाना,
पर उपकारी बन अपने जीवन को स्वर्ग बनाना।
रिश्ते हैं अनमोल सभी इनको हर हाल निभाना,
नहीं मिलेंगे फिर दोबारा अक्षय यही खज़ाना।
करते रहना भूल न जाना उस ईश्वर की बन्दगी,
शूल नहीं बनना है तुमको,फूल बना लो ज़िन्दगी…॥

परिचय-शंकरलाल जांगिड़ का लेखन क्षेत्र में उपनाम-शंकर दादाजी है। आपकी जन्मतिथि-२६ फरवरी १९४३ एवं जन्म स्थान-फतेहपुर शेखावटी (सीकर,राजस्थान) है। वर्तमान में रावतसर (जिला हनुमानगढ़)में बसेरा है,जो स्थाई पता है। आपकी शिक्षा सिद्धांत सरोज,सिद्धांत रत्न,संस्कृत प्रवेशिका(जिसमें १० वीं का पाठ्यक्रम था)है। शंकर दादाजी की २ किताबों में १०-१५ रचनाएँ छपी हैं। इनका कार्यक्षेत्र कलकत्ता में नौकरी थी,अब सेवानिवृत्त हैं। श्री जांगिड़ की लेखन विधा कविता, गीत, ग़ज़ल,छंद,दोहे आदि है। आपकी लेखनी का उद्देश्य-लेखन का शौक है

Leave a Reply