कुल पृष्ठ दर्शन : 236

You are currently viewing बाल सरंक्षण के उद्देश्य पर कराया कवि सम्मेलन

बाल सरंक्षण के उद्देश्य पर कराया कवि सम्मेलन

मंडला(मप्र)।

बालरक्षक प्रतिष्ठान का ऑनलाइन कवि सम्मेलन ‘बाल संरक्षण’ के उद्देश्य को लेकर आयोजित हुआ। अध्यक्षता धन्यकुमार बिराजदार ने की। मुख्य अतिथि सुमेर खजूरिया रहे।
इस सम्मेलन का संयोजन डॉ. सुनील पारीट ने किया। मंडला के वरिष्ठ कवि प्रो.(डॉ.)शरद नारायण खरे के तरन्नुम में पेश शानदार मुक्तकों से कार्यक्रम का आगाज़ हुआ-‘बालश्रम में घुटा जा रहा बालपन, रास्तों में लुटा जा रहा बालपन,देखते-देखते क्या से क्या हो गया-बेवज़ह ही मिटा जा रहा बालपन॥’
अशोक गोयल,डॉ. प्रदीप कुमार दीप,चेतना जोशी ,सुशीला देवी,प्रसेनजीत गायकवाड़,रमेश बोंगाले, मुन्नालाल देवदास आदि ने भी शानदार काव्यपाठ किया। सभी ने बच्चों के प्रति संवेदनाएं अभिव्यक्त कीं। विविधवर्णी कविताओं ने सभी को तरंगित कर दिया। इसका संचालन डॉ. वसुधा कामत ने किया।

Leave a Reply