कुल पृष्ठ दर्शन : 282

You are currently viewing माता के चरण तले

माता के चरण तले

अवधेश कुमार ‘आशुतोष’
खगड़िया (बिहार)
****************************************************************************
माता के चरण तले,सारे सुख फ़ूले-फले,
श्रद्धावन्त ले के चले,असीम दुलार को।

पग में ही चारों धाम,देख प्रभु प्रात-शाम,
बिगड़ा बनेगा काम,हर दिन बार को।

सेवा का मिलेगा फल,आयु,विद्या,यश,बल,
माँ की कृपा से हो भल,भूल न ये सार को।

जग में उतार दिया,दुनिया का प्यार दिया,
सारा सुख वार दिया,निज सुकुमार को।

परिचय-अवधेश कुमार का साहित्यिक उपनाम-आशुतोष है। जन्म तारीख २० अक्टूबर १९६५ और जन्म स्थान- खगरिया है। आप वर्तमान में खगड़िया (जमशेदपुर) में निवासरत हैं। हिंदी-अंग्रेजी भाषा का ज्ञान रखने वाले आशुतोष जी का राज्य-बिहार-झारखंड है। शिक्षा असैनिक अभियंत्रण में बी. टेक. एवं कार्यक्षेत्र-लेखन है। सामाजिक गतिविधि के निमित्त साहित्यिक गतिविधियों में भाग लेते रहते हैं। लेखन विधा-पद्य(कुंडलिया,दोहा,मुक्त कविता) है। इनकी पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है, जिसमें-कस्तूरी कुंडल बसे(कुंडलिया) तथा मन मंदिर कान्हा बसे(दोहा)है। कई रचनाओं का प्रकाशन विविध पत्र- पत्रिकाओं में हुआ है। राजभाषा हिंदी की ओर से ‘कस्तूरी कुंडल बसे’ पुस्तक को अनुदान मिलना सम्मान है तो रेणु पुरस्कार और रजत पुरस्कार से भी सम्मानित हुए हैं। इनकी लेखनी का उद्देश्य-साहित्य सेवा करना है। आपके लिए प्रेरणा पुंज-हिंदी की साहित्यिक पुस्तकें हैं। विशेषज्ञता-छंद बद्ध रचना (विशेषकर कुंडलिया)में है।

Leave a Reply