कुल पृष्ठ दर्शन : 246

You are currently viewing मीरा स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन ३१ जुलाई तक

मीरा स्मृति पुरस्कार के लिए आवेदन ३१ जुलाई तक

प्रयागराज (उप्र)।

मीरा फाउण्डेशन एवं साहित्य भंडार (प्रयागराज) के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला ‘मीरा स्मृति पुरस्कार’ इस वर्ष हिन्दी कविता की पाण्डुलिपि पर दिया जाएगा। पुरस्कार राशि २५ हजार रूपए होगी। इसके लिए ३१ जुलाई २०२३ आवेदन तक भेज सकते हैं।
पुरस्कार समिति के संयोजक प्रो. संतोष भदौरिया ने बताया कि यह पुरस्कार मुद्रित पुस्तक पर नहीं, बल्कि पाण्डुलिपि पर दिया जाएगा। पुरस्कृत पाण्डुलिपि के प्रकाशन का अधिकार साहित्य भंडार को होगा।

आपने बताया कि, इच्छुक रचनाकार अपनी पाण्डुलिपि की २ टंकित प्रति डाक से तथा सॉफ्ट कॉपी ई-मेल (meerafoundation .prayagraj@gmail.com) से भी भेज सकते हैं। २००९ से प्रारंभ प्रतिष्ठित मीरा स्मृति पुरस्कार प्रत्येक वर्ष सिर्फ १ विधा- कविता, कहानी, उपन्यास और आलोचना के लिए दिया जाता है।