कुल पृष्ठ दर्शन : 274

You are currently viewing ये कैसी सरकार…?

ये कैसी सरकार…?

उमेशचन्द यादव
बलिया (उत्तरप्रदेश) 
***************************************************

हर ओर भूखमरी है,जनता में है हाहाकार,
नेताओं की तानाशाही,ये कैसी सरकार…?

किसानों पर कार चढ़ाते,बेटा भी उनका है रंगदार,
पुलिस गुंडों को न्योता भेजे,ये कैसी सरकार…?

हत्यारा जब नेता होता,पुलिस लगाती घर गुहार,
आश्रय उसको सत्ता देती,ये कैसी सरकार…?

छोटी गलती करे गरीब तो,पुलिस बुलाती डंडा मार,
थाने में ही हत्या होती,ये कैसी सरकार…?

दोहरी नीति चले ना लंबी,एक दिन तुम्हें पड़ेगी मार,
जनता तख्ता पलट करेगी,ये कैसी सरकार…?

मँहगाई चरम पर अपने,टूट गए जनता के सपने,
नफ़रत की हर ओर बयार,ये कैसी सरकार…?

वादा खुद का भूल गए सब,बोलो विकास करोगे कब,
बेरोजगारी की है भरमार,ये कैसी सरकार…?

पार्टी का नेता चोर नहीं है,छोड़ा दल तो चोर वही है,
जनता गा कर करे गुंजार,ये कैसी सरकार…?

कहे ‘उमेश’ अंधी सरकार,मंत्री अफसर में भ्रष्टाचार,
खोलो आँख ना हो दीदार,ये कैसी सरकार…?

उमेश की कथनी हिय में धर लो,कर लो गलत सुधार,
नहीं मचेगा हाहाकार,ये कैसी सरकार…?

परिचय–उमेशचन्द यादव की जन्मतिथि २ अगस्त १९८५ और जन्म स्थान चकरा कोल्हुवाँ(वीरपुरा)जिला बलिया है। उत्तर प्रदेश राज्य के निवासी श्री यादव की शैक्षिक योग्यता एम.ए. एवं बी.एड. है। आपका कार्यक्षेत्र-शिक्षण है। आप कविता,लेख एवं कहानी लेखन करते हैं। लेखन का उद्देश्य-सामाजिक जागरूकता फैलाना,हिंदी भाषा का विकास और प्रचार-प्रसार करना है।

Leave a Reply