कुल पृष्ठ दर्शन : 362

You are currently viewing रिखबचन्द ‘कल्पेश’ को ‘यूथ वर्ल्ड इण्डियन आइकॉन अवार्ड २०१९, सम्मान समारोह ४ मई को

रिखबचन्द ‘कल्पेश’ को ‘यूथ वर्ल्ड इण्डियन आइकॉन अवार्ड २०१९, सम्मान समारोह ४ मई को

जयपुर(राजस्थान) |

यूथ वर्ल्ड इण्डियन सोशल फाउंडेशन के बैनर तले राजधानी जयपुर में चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स (भैरों सिंह शेखावत सभागार) में ४ मई २०१९ को यूथ वर्ल्ड सोशल मीडिया मैत्री सम्मेलन एवं यूथ वर्ल्ड इण्डियन आइकॉन अवार्ड २०१९ होने जा रहा है। इसमें सम्पूर्ण भारतवर्ष की १०१ विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा,जिसमें जयपुर के साहित्यकार रिखबचन्द राँका ‘कल्पेश’ को ‘यूथ वर्ल्ड इंडियन आइकॉन अवार्ड २०१९’ से नवाजा जाएगा।
मैत्री सम्मेलन व अवार्ड के इस सम्मान समारोह की ब्रांड एंबेसेडर श्रीमती डॉ.ब्यूटी क्वीन को बनाया गया है,वहीं आयोजन की संरक्षक श्रीमती राजकँवर बाईसा रहेगी। साथ ही समाज सेवी देव शर्मा स्वागताध्यक्ष के रूप में समारोह में सहयोग देंगे। मुख्यातिथि शिशुपालसिंह निम्बाडा़(पूर्व अध्यक्ष-बाल एवं श्रम बोर्ड भारत सरकार),अतिविशिष्ट अतिथि अभय कुमार मीना(आईपीएस),राष्ट्रपति अवार्डी राजेन्द्र कपूर(दिल्ली) सहित साहित्यकार डॉ.मीनाक्षी ‘कहकशा’ (गाजियाबाद)और फिल्म निर्माता-समाजसेवी अशोक सिंह शक्तावत रहेंगें। समारोह अध्यक्ष
एडवोकेट ललिता संजीव महरवाल सहित समन्वयक मधु माया सिंह,सह-समन्वयक सुलताना प्रवीण,ऋषिकेश कुमार आदि भी उपस्थित होंगे। समूह के अध्यक्ष भैरूसिंह राजपुरोहित समारोह का संचालन करेंगे।
ज्ञात हो कि,पेशे से शिक्षक और लेखक रुप में हिंदीभाषा डॉट कॉम से जुड़े श्री राँका इससे पहले भी कई सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।

Leave a Reply