कुल पृष्ठ दर्शन : 293

विजयी

बोधन राम निषाद ‘राज’ 
कबीरधाम (छत्तीसगढ़)
**************************************

प्यारा मेरा देश यह,विजयी हिंदुस्तान।
सदियों से है विश्व गुरु,जाने सकल जहान॥
जाने सकल जहान,आज लोहा सब माने।
झंडा ऊँचा आज,चले सब शीश झुकाने॥
कहे ‘विनायक राज’,यही है सबसे न्यारा।
विजयी विश्व महान,देश यह मेरा प्यारा॥