कुल पृष्ठ दर्शन : 392

You are currently viewing समाज को प्रेरणा देता है साहित्य-श्री भिसे

समाज को प्रेरणा देता है साहित्य-श्री भिसे

सम्मान…

इंदौर (मप्र)।

पहले अखबारों के पन्नों पर साहित्य को आज से ज्यादा जगह मिला करती थी। समाज को प्रेरणा देने का काम साहित्य करता है। एक रचनाकार अपनी कलम के माध्यम से आम आदमी की भावनाओं की अभिव्यक्ति करता है।

यह बात मुख्य अतिथि उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत और कला अकादमी, मध्यप्रदेश के निदेशक जयंत भिसे ने वरिष्ठ शिक्षक और लेखक डाॅ. एस.एन. तिवारी की स्मृति में ८ रचनाकारों के सम्मान समारोह में कही।विशेष अतिथि संपादक राकेश शर्मा, इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी व अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार हरेराम वाजपेयी की उपस्थिति में श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के शिवाजी सभागार में आपने साहित्य के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. शरद पगारे, मनोज कुमार, संतोष सुपेकर, डाॅ. सोनाली सिंह नरगुंदे (देअविवि), श्रीमती अर्चना मंडलोई व श्रीमती नीलम तोलानी को सम्मान दिया। गौरव साक्षी एवं डाॅ. मिथिलेश दीक्षित को भी सम्मान दिया गया। आयोजन समिति के संयोजक मुकेश तिवारी ने समारोह का ब्यौरा दिया। स्वागत भाषण श्रीमती सुषमा दुबे ने दिया। संचालन डाॅ. अमृता अवस्थी ने किया। आभार देवेन्द्र सिंह सिसौदिया ने माना।

Leave a Reply