कुल पृष्ठ दर्शन : 311

You are currently viewing <code>स्वतंत्रता आंदोलन और हिन्दी साहित्यिक पत्रकारिता</code> पर १७ दिसम्बर को संगोष्ठी

स्वतंत्रता आंदोलन और हिन्दी साहित्यिक पत्रकारिता पर १७ दिसम्बर को संगोष्ठी

इंदौर (मप्र)।

उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान (लखनऊ) और पत्रिका ‘वीणा’ के संयुक्त तत्वावधान में १७ दिसम्बर को राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसका उदघाटन संस्थान के निदेशक आर.पी. सिंह, प्रो. राजीव शर्मा, सूर्यकांत नागर और डॉ. अमिता दुबे करेंगे। इस संगोष्ठी का मूल विषय ‘स्वतंत्रता आंदोलन और हिन्दी साहित्यिक पत्रकारिता’ है।
श्री म.भा.हि.सा.स. इंदौर के प्रधानमंत्री प्रो. सूर्यप्रकाश चतुर्वेदी एवं प्रचार मंत्री अरविन्द ओझा ने बताया कि भारत सरकार के अमृत महोत्सव के तहत यह आयोजन समिति के शिवाजी सभागार (आरएनटी मार्ग) में सुबह १० बजे से शुरू होगा। इस विषय पर डॉ. अनिल पाण्डेय (फगवाड़ा), देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग की प्रमुख डॉ. सोनाली नरगुन्दे व प्रकाश कांत के उद्बोधन होंगे। दूसरा सत्र ‘हिन्दी साहित्यिक पत्रकारिता को वीणा का योगदान’ विषय पर होगा। इसमें डॉ. शैलेन्द्र शर्मा (उज्जैन) और डॉ. पुष्पेन्द्र दुबे (इंदौर) आदि संबोधित करेंगे।

Leave a Reply