कुल पृष्ठ दर्शन : 244

२८ को सम्मान समारोह एवं ‘प्रीत’ की पुस्तक का विमोचन

जयपुर(राजस्थान)।

श्री जागृति संस्थान २८ जुलाई २०१९ की शाम साढ़े ४ बजे डॉ. मदन डागा साहित्य भवन (एसी. हॉल) में वार्षिक सम्मान समारोह और लेखिका तारा प्रजापत ‘प्रीत’ की दूसरी किताब ‘मैं द्रोपदी नहीं’ का विमोचन कार्यक्रम होने जा रहा है। अध्यक्षता आकाशवाणी जोधपुर के वरिष्ठ उदघोषक ज़फर खान सिंधी साहब करेंगे।
संस्था से प्राप्त जानकारी के अनुसार संस्था का सबसे बड़ा सम्मान ‘अति मानव’ इस साल समाजसेविका श्रीमती अनुराधा अडवाणी को समाज के लिए किये गए अच्छे कार्यों को देखते हुए दिया जाएगा। संस्था इस बार दो नये पुरस्कार भी देगी,
जिसमें जागृति साहित्य रत्न राजस्थानी भाषा को अपनी नई पहचान दिलाने वाले आईदान सिंह भाटी को दिया जाएगा। इसी प्रकार सत्यदेव सवितेंद्र सहित भारत विकास परिषद को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर संस्था संरक्षक श्रीमती तारा प्रजापत ‘प्रीत’ की दूसरी पुस्तक ‘मैं द्रौपदी नही’ का लोकार्पण भी आवाज़ की दुनिया के बेताज बादशाह ज़फर खान सिंधी करेंगे। वरिष्ठ अतिथि मनोहर सिंह राठोड़ (वरिष्ठ साहित्यकार),विशिष्ठ अतिथि श्रीमती ज़ेबा रशीद(वरिष्ठ साहित्यकार),अतिथि अनिल अनवर(वरिष्ठ साहित्यकार) और अतिथि और अतिथि श्रीमती लीला कृपलानी (संरक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार) रहेंगे। पत्र वाचन कासिम बीकानेरी (साहित्यकार)करेंगे। ज्ञात हो कि हिंदीभाषा डॉट कॉम की वरिष्ठ सदस्य ‘ प्रीत’ हिंदी लेखन में सतत सक्रिय हैं।