कुल पृष्ठ दर्शन : 169

‘महाराणा प्रताप और शौर्य’ पर स्पर्धा,२१ मई तक जमा होगी प्रविष्टी

इंदौर।

लोकप्रिय मंच हिंदीभाषा डॉट कॉम (पोर्टल) से जुड़े सभी रचनाशिल्पियों (पंजीकृत सदस्य) और नवांकुरों के लिए इस बार भी मासिक स्पर्धा हो रही है। इस क्रम में १५वीं मासिक स्पर्धा ‘महाराणा प्रताप और शौर्य’ विषय पर है,जिसके लिए किसी भी विधा में मौलिक रचना २१ मई २०२० तक ही भेजी जा सकती है।
सतत पिछली १४ स्पर्धाओं से मिले उत्साह और सहयोग अनुसार अब तीसरे वर्ष में यह तीसरी बड़ी स्पर्धा हो रही है। हिंदीभाषा परिवार की मध्यप्रदेश प्रचार प्रमुख सुश्री नमिता दुबे ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि,यह स्पर्धा ‘महाराणा प्रताप और शौर्य’ की ओजस्वी भावना पर आधारित है। घोषित विषय के अनुरुप सभी रचना शिल्पियों से अनुरोध है कि अपनी नई, मौलिक व अप्रकाशित श्रेष्ठ रचना (किसी भी विधा में मात्र १) व्यवस्थित प्रविष्टि के रूप में ई-मेल से ही प्रेषित करनी है,तभी स्वीकार्य होगी। वरिष्ठ लेखक-कवि (निर्णायक) द्वारा इनमें से विजेताओं का चयन किया जाकर पुरस्कृत किया जाएगा। सही तरीके से भेजी गई सभी प्रविष्टियों को आकर्षक सम्मान-पत्र प्रेषित (डाक द्वारा)किए जाएंगे।
आपने सभी रचनाशिल्पियों से विनम्र और जरुरी आग्रह किया है कि सिर्फ हिन्दी भाषा में ही रचना भेजते हुए स्पष्ट रुप से लिखें-
शीर्षक-
विधा-
विषय-‘महाराणा प्रताप और शौर्य’
रचनाशिल्पी नाम-
स्पर्धा के लिए-हाँ /नहीं
डाक पता अनिवार्यतः-
सम्पर्क क्र.-
रचना भेजने के लिए अणुडाक-
hindibhashaa@gmail.com
सुश्री दुबे ने सभी से पुनः अनुरोध किया है कि,रचना २१ मई २०२० तक ही भेजिएगा, अन्यथा शामिल नहीं होगी। सामग्री सामान्य रुप में सजावट-त्रुटि रहित ही स्वीकार्य है। इसमें कोई लिंक,ऑडियो एवं कतरन आदि नहीं ली जाएगी। अधिक जानकारी के लिए संवाद (९७७००६७३००, ७०००८७७१९६, ९१६५०६०४९४)भी कर सकते हैं।