Total Views :205

राजबाला शर्मा ‘दीप’ एवं अंशु प्रजापति प्रथम तो निर्मल शर्मा ‘निर्मल’ व तारा ‘प्रीत’ द्वितीय

‘सामाजिक संबंध और दूरी’ स्पर्धा के परिणाम जारी
इंदौर।

हिन्दीभाषा डॉट कॉम परिवार द्वारा ‘सामाजिक संबंध और दूरी’ स्पर्धा के परिणाम १७ मई को घोषित कर दिए गए हैं। इसमें अलग-अलग वर्ग में सर्वश्री राजबाला शर्मा ‘दीप’ (अजमेर-राजस्थान),निर्मल कुमार शर्मा ‘निर्मल’ (जयपुर-राज.),अंशु प्रजापति पौड़ी(गढ़वाल-उत्तराखण्ड)एवं तारा प्रजापत ‘प्रीत’(रातानाड़ा-राजस्थान)को विजेता बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। ऐसे ही २प्रतिभागी विशेष पुरस्कार के लिए चयनित किए गए हैं।
मंच-परिवार की मध्यप्रदेश प्रचार प्रमुख सुश्री नमिता दुबे ने यह जानकारी दी। आपने बताया कि, ‘कोरोना’ काल में ‘सामाजिक संबंध और दूरी’ विषय पर आयोजित इस विशेष स्पर्धा में कई प्रविष्टियाँ प्राप्त हुई। सभी मानकों का ध्यान रखते हुए चुनिंदा को ही प्रकाशन में लिया गया। तत्पश्चात रचना शिल्पियों की सहभागिता तथा उत्कृष्टता अनुसार निर्णायक ने विभिन्न बिन्दुओं पर चयन पश्चात पद्य विधा में प्रथम स्थान पर राजबाला शर्मा ‘दीप’ एवं द्वितीय पर निर्मल कुमार शर्मा ‘निर्मल’ को विजेता चयनित किया है। इसी वर्ग में विशेष पुरस्कार के लिए कार्तिकेय त्रिपाठी ‘राम’ (इन्दौर-मध्यप्रदेश) की रचना चयनित की गई हैं।
सुश्री दुबे ने विस्तार से बताया कि,इसी प्रकार गद्यांश विधा में प्रथम अंशु प्रजापति एवं द्वितीय तारा प्रजापत ‘प्रीत’ रहीं,जबकि विशेष पुरस्कार के लिए उमेशचन्द यादव (बलिया-उप्र)की रचना को चुना गया है।
सभी विजेताओं और सहभागियों को
पोर्टल के संस्थापक-सम्पादक अजय जैन ‘विकल्प’ एवं संयोजक सम्पादक प्रो. डॉ.सोनाली सिंह ने हार्दिक शुभकामनाएं-बधाई दी है। सक्रिय सहभागिता के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए आगामी सभी स्पर्धाओं में और सक्रिय सहभागिता प्रदर्शित करने का आग्रह किया है।

Leave a Reply