कुल पृष्ठ दर्शन : 271

You are currently viewing हृदय होगा ना कभी दूर

हृदय होगा ना कभी दूर

राजू महतो ‘राजूराज झारखण्डी’
धनबाद (झारखण्ड) 
*****************************************************

विदाई विशेष……

होंगे दूर कल से सभी को है विदाई,
आज प्रत्यक्ष यह दुखद घड़ी है आई
बधाई हो तुम्हें तुम्हारी यह विदाई,
रहे याद सदा दिलों की होगी न रिहाई।
होंगे दूर कल से सभी को है विदाई…

आँखें हैं नम दिलों में है उमंग,
आज यह कैसी घड़ी है आई
छूट रहा है हमारा तुम्हारा संग,
दु:ख-सुख का अजीब संगम है लाई।
होंगे दूर कल से सभी को है विदाई…

आता याद हमें तुम्हारा लड़खड़ाना,
बोलना,चलना और फिर रुक जाना
रुके बोलों को प्यार से आगे बढ़ाना,
वह डांटना पीटना और फिर दुलारना।
होंगे दूर कल से सभी को है विदाई…

गम की घड़ी में तुम दम से जाओ,
जीवन में हमसे अच्छे गुरु पाओ
ले उनसे ज्ञान तूम ध्यान लगाओ,
उच्च सफलता पा तुम हमें दिखाओ।
होंगे दूर कल से सभी को है विदाई…

देख सफलता हो हर्षित हृदय हमारा,
सच्ची गुरु दक्षिणा होगी वही तुम्हारी
हो रहे हो तूम दूर हूँ मैं बहुत मजबूर,
मन में हो सर्वोच्च पद प्राप्ति की भरपूर।
होंगे दूर कल से सभी को है विदाई…

करता हूँ आशा सूरज-सा चमके तेरा नूर,
देख चमक खुश होता रहूँ तुमसे होकर दूर।
सत्य है बात यह सुनो सभी ध्यान से जरूर,
जुदा होंगे हम पर ह्रदय होगा ना कभी दूर॥
होंगे दूर कल से सभी को है विदाई…

परिचय–साहित्यिक नाम `राजूराज झारखण्डी` से पहचाने जाने वाले राजू महतो का निवास झारखण्ड राज्य के जिला धनबाद स्थित गाँव- लोहापिटटी में हैL जन्मतारीख १० मई १९७६ और जन्म स्थान धनबाद हैL भाषा ज्ञान-हिन्दी का रखने वाले श्री महतो ने स्नातक सहित एलीमेंट्री एजुकेशन(डिप्लोमा)की शिक्षा प्राप्त की हैL साहित्य अलंकार की उपाधि भी हासिल हैL आपका कार्यक्षेत्र-नौकरी(विद्यालय में शिक्षक) हैL सामाजिक गतिविधि में आप सामान्य जनकल्याण के कार्य करते हैंL लेखन विधा-कविता एवं लेख हैL इनकी लेखनी का उद्देश्य-सामाजिक बुराइयों को दूर करने के साथ-साथ देशभक्ति भावना को विकसित करना हैL पसंदीदा हिन्दी लेखक-प्रेमचन्द जी हैंL विशेषज्ञता-पढ़ाना एवं कविता लिखना है। देश और हिंदी भाषा के प्रति आपके विचार-“हिंदी हमारे देश का एक अभिन्न अंग है। यह राष्ट्रभाषा के साथ-साथ हमारे देश में सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है। इसका विकास हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए अति आवश्यक है।

Leave a Reply