कुल पृष्ठ दर्शन : 310

होली आई

विद्या होवाल
नवी मुंबई(महाराष्ट्र )
******************************

फागुन संग-जीवन रंग (होली) स्पर्धा विशेष…

होली आई होली आई…
फागुन मास के संग होली आई
सबको खुशियों की सौगात लाई,
साथ में नव रंगों की बहार छाई।

अब सर्दी अपने घर चली गई,
गर्मी हमारे संग रहने आई
हरियाली को आबाद रखना,
य़ह कहने आई।

होली आई शुभ संकेत लाई है,
बुराई की पिटाई करनी है
अच्छाई की जंग जीतनी है,
आपस में प्यार की मिठाई बाँटनी है।

अबकी बार ‘कोरोना महामारी’ की
होली जलानी है।
सदा स्वास्थ्य और सुखी रहने की,
सभी को शुभकामनाएँ देनी हैं॥