पटना (बिहार)।
ममता मेहरोत्रा की पुस्तक के विमोचन, शास्त्रीय नृत्य और नाटक के मंचन से सम्मान समारोह की शुरुआत की गई। सामयिक परिवेश के ८वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर आदिशक्ति प्रेमनाथ खन्ना सम्मान समारोह की ३ दिवसीय शुरुआत कालिदास रंगालय में हुई।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन रंगालय में दीप प्रज्वलन और स्व. प्रेमनाथ खन्ना को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
समारोह का उद्घाटन बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि, ममता मेहरोत्रा साहित्य और शिक्षा क्षेत्र की एक ऐसी हस्ती हैं, जिनसे हम प्रेरणा ले सकते हैं। इतने बड़े स्तर पर प्रत्येक वर्ष अपने पिता की याद में कार्यक्रम करती रहती हैं। यह हम सबके लिए अनुकरणीय है।
उद्घाटन के बाद ममता मेहरोत्रा की पुस्तक ‘इंटप्रेशन ऑफ श्रीमद्भागवत गीता’ (अंग्रेजी) और ‘गीता प्रश्नोतरी’ (हिन्दी) का विमोचन अशोक चौधरी के हाथों किया गया।
लिट्रा पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष अमित प्रकाश और डीपीएस ईस्ट के प्रबंध न्यासी मनीष आनंद ने मुख्य अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त किए। परिवेश की अध्यक्षा ममता मेहरोत्रा ने कहा कि, हमारा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। बस आप लोगों का सहयोग इसी तरह बना रहे।
फिर कई बेहद सुंदर शास्त्रीय नृत्य दर्शकों को देखने को मिले। नृत्य के बाद कवि सम्मेलन किया गया, जिसमें डॉ. मीना परिहार, सविता राज और पुष्पा गुप्ता सहित कई कवि-कवियत्रियों ने रचनाएं प्रस्तुत की।
पहले दिन के कार्यक्रम का समापन ममता मेहरोत्रा की कहानियों पर आधारित और उपेंद्र कुमार निर्देशित नाटक ‘जुर्म’ बिहार आर्ट थिएटर द्वारा प्रस्तुत किया गया।
ममता मेहरोत्रा ने सभी को सम्मानित करते हुए आभार व्यक्त किया।