कुल पृष्ठ दर्शन : 439

सुखदाता गणेश

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’
इंदौर (मध्यप्रदेश )
********************************************

गणेश चतुर्थी विशेष…

गौरी माँ के प्रिय लाल,
पिता शिव महाकाल
कार्तिकेय ज्येष्ठ भ्राता,
रिद्धि, सिद्धि लाते हैं।

प्रथमेश श्री गणेश,
काटते सकल क्लेश
गजानन, लम्बोदर,
लड्डू भोग खाते हैं।

चतुर्भुज, दयावंत,
बुद्धिदाता, एकदंत
वक्रतुण्ड, गजकर्ण,
उर में समाते हैं।

बदन सिंदूर धारी,
मूसा विघ्नेश सवारी
गुड़हल, दुर्वा चढे़,
सुख देने आते हैं॥