संदेश यही-सत्य सदा विजयी

दीप्ति खरेमंडला (मध्यप्रदेश)************************************* दशहरा विशेष… असत्य पे सत्य की जीत हुई,नव चेतना की प्रीत हुईरावण का अभिमान जला,मर्यादा का सम्मान खिला। राम का धैर्य, सीता की शुचिता,लक्ष्मण की निष्ठा, हनुमत की भक्तिहर युग देता संदेश यही,सत्य रहे सदा विजयी। दशहरे की यह पावन घड़ी,हर मन में दीप जलाएद्वेष तिमिर हो दूर सभी,प्रेम-सुगंध फैलाए। आओ मिलकर … Read more

हर किसी का जीवन जगमगाए

संजय एम. वासनिकमुम्बई (महाराष्ट्र)************************************* दशहरा विशेष… आज के पावन दिवस परहृदय से यह प्रार्थना निकलती है,दशहरे के त्यौहार मेंहर किसी का जीवन जगमगाए,भले-बुरे युद्ध का जयघोषआज भी आसमान में गूंजता है,सद्गुणों का दीप तब भी जलता था,आज भी तेज फैलाता है। अहंकार का अंत हो,सत्य, सद्धर्म, सदाचार कीफिर से जय हो, विजय होसोने के पत्तों … Read more

बनाओ रीति-रिवाज़ नए

बबिता कुमावतसीकर (राजस्थान)***************************************** दशहरा विशेष… राम के गुणों से युक्त,अब रह गए दो-चार हैंरावण के गुणों से युक्त,अब लाखों यहाँ दशानन है। भाई से भी धोखा करते,बैर, विरोध व अत्याचार हैमन का रावण मिटता नहीं,कागज का रावण जलाते हैं। नारी से जो भी करते अनाचार,वो जिन्दा रावण घूम रहे हैंछल व भ्रष्टता का आतंक मच … Read more

राम और रावण की सीख

अजय जैन ‘विकल्प’इंदौर (मध्यप्रदेश)***************************************** दशहरा विशेष…. रावण था बलशाली, पर घमंड ने किया सत्यानाश,झूठ-अन्याय के पथ पर, टिकता नहीं कभी विश्वास। विद्वान बड़ा था दशानन, शास्त्रों का भी ज्ञानी,पर अभिमान ने फेर दिया था बुद्धि पर पानी। दस सिर थे, बल था अथाह, फिर भी वो हार गया,क्योंकि छल-अन्याय से अब तक न कोई पार … Read more

सबकी मानसिकता

बबिता कुमावतसीकर (राजस्थान)***************************************** सब कुछ सह जाती हैंसमाज की औरतें,बदल नहीं पाईफिर भी मानसिकता सबकी। औरत को आँकने का तरीकाकभी नहीं बदल पाई वह,ऐसी कोई इच्छारखी नहीं उसने,जिसमें दबी हो चीखेंशोषित और पीड़ित वर्ग की। जूझती हैं भले हीपूरी उम्रभर,पर उठ जाती हैंएक पुकार से। चाहे वह हो रंभाती हुईगाय-भैंस की पुकार,जिसमें छिपी है शोषण … Read more

दर्शन देना माँ

अजय जैन ‘विकल्प’इंदौर (मध्यप्रदेश)***************************************** आराधना करें हम, दर्शन देना माँ,आदिशक्ति दुर्गा, दिव्यता दिखाना माँ। वंदन करें चरण, पाप हर लेना माँ,रिद्धि-सिद्धि का आशीष देना माँ। कुसुम, अपराजिता, गेंदा अर्पित करें माँ,सदा आपसे स्वस्थ जीवन चाहें माँ। जगदम्बिका, महागौरी हर रूप पूजें माँ,श्रद्धा-भक्ति रखते, तेरी महिमा अनुपम माँ। मन से करें अर्चना, मिटाएगी दुर्भाव माँ,धूप, दीप, … Read more

माँ सिद्धिदात्री-९

सपना सी.पी. साहू ‘स्वप्निल’इंदौर (मध्यप्रदेश )******************************************** माँ सिद्धिदात्री कमल आसिन अद्भुत रूप,चतुर्हस्त में शंख, चक्र, गदा, पंकज अनूपपरब्रह्म शक्ति नवम निशा माँ शिवत्वपूर्णा,सृष्टिपालिका शिव की भी दात्री अन्नपूर्णा। माँ कृपाकटाक्ष शिव धारे अर्धनारीश्वर रूप,भवतारिणी, नवनिधिवारिणी शुभा स्वरूपदें माँ अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति,प्राकाम्य, ईशित्व, वशित्व अष्टसिद्धि ख्याति। शेरावाली, असुर-दल-नाशिनी, विश्वनियंता,नमामि पद-पद्म परमानंदमयी-आदिअनंताभयहरणी-दयाकरणी, शरणागत की आस,माँ … Read more

बेटियाँ-नौ देवियों का स्वरूप

दीप्ति खरेमंडला (मध्यप्रदेश)************************************* बेटियाँ हैं शक्ति स्वरूपा,नवदुर्गा की छायाहर रूप में बिखरे इनसे,प्रेम, ममता और माया। ‘शैलपुत्री’-सी सादगी लेकर,पर्वत-सी अडिग सदा रहतीसंघर्षों की धूप सहकर भी,मुस्करा कर उसने सदा सही। ‘ब्रह्मचारिणी’-सी संयमधारी,ज्ञान पथ पर चलने वाली।सुंदर सपनों के दीप जलाए,दुनिया से न डरने वाली। ‘चंद्रघंटा’ बन जब गरजे,अत्याचार को चूर करेबेटी जब न्याय की जंग … Read more

आओ, आतंक जलाएँ

संजय वर्मा ‘दृष्टि’ मनावर (मध्यप्रदेश)******************************** दशहरा विशेष… दशहरा पर्व पर,नीलकंठ पक्षी के दर्शन को शुभऔर भाग्य को जगाते हैं,बुराई को दूर करदशहरा इसलिए तो हम मनाते हैं। भगवान श्रीराम ने भी,नीलकंठ पक्षी के दर्शन के बाद हीरावण पर विजय प्राप्त की थीहमें नीलकंठ पक्षी को बचाना है,आतंकवाद को इस धरती से दूर भगाना है। आओ मिलकर … Read more

दुर्गा स्तुति

प्रीति तिवारी कश्मीरा ‘वंदना शिवदासी’सहारनपुर (उप्र)************************************************** माँ अम्बे जगदम्बे कृपा कीजिएगुण तुम्हारे मैं गाऊं, मेधा दीजिए। दुर्जय दैत्यों से तीन लोक रक्षित किए,विष्णु जी ने स्तुति की किया स्मरणवक्ष अपने चरण शिव जी धारण किए,कालकूट विष को पी के किया स्मरण।तीनों लोकों की रक्षक हो तुम अंबिके,जन्मे हर घर में अंबा, ये वर दीजिए॥ आप … Read more