मत छोड़िए हौंसला

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* डर मुसीबत से मत छोड़िये हौंसला।दिल का हरगिज़ नहीं तोड़िये हौंसला। काम मुश्किल सही पर ज़रूरी बहुत,आप अपना ज़रा जोड़िए हौंसला। टूटती जब दिखे अज़्म हिम्मत कहीं,फिर लगा जोर झकझोड़िए हौंसला। जब दिशा जोश की दिख रही हो ग़लत,तब हदफ़ की तरफ मोड़िए हौंसला। अब न जाया कहीं भी … Read more

आँख में इक समन्दर

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* आज उसका ज़रा न सुन्दर है।मारा-मारा फिरे जो दर-दर है। इक ज़रा में निकल पड़ें आँसू,आँख में इक बड़ा समन्दर है। कुछ बड़ा पा कभी नहीं सकता,साथ ज़िसके नहीं मुकद्दर है। सिर्फ करता फिरे दिखावा ही,आँख में पर ज़रा न आदर है। कैसे ढांके भला वो उरियानी,पास जिसके न … Read more

प्रेम का दीप जला कर देखो

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* फूल उल्फ़त का कोई एक खिलाकर देखो।मस्त आँखों से कभी जाम पिलाकर देखो। हेल्प का हाथ हबीबों-सा बढ़ाकर देखो।गिर पड़े शख्स को इक बार उठाकर देखो। रौशनी दूर तलक ख़ूब यक़ीनन होगी,प्रेम का दीप कहीं एक जला कर देखो। ज़िन्दगी चाहते रंगीन अगर दुनिया में,प्रेम का रंग हवाओं में … Read more

याद तेरी आ रही

कवि योगेन्द्र पांडेयदेवरिया (उत्तरप्रदेश)***************************************** हर घड़ी बस याद तेरी आ रही है।धड़कनें नगमा वफ़ा का गा रही हैं। तुम गए दूर जबसे अकेला छोड़ के,हर कली मायूस हो मुरझा रही है। गम यही कि हम न समझे प्यार को,पीर ये हमको बहुत तड़पा रही है। तेरे आने की खबर जब से मिली,हर तरफ फूलों की … Read more

जीतो जग पौरुष से

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* होना है जो सबका प्यारा।शिकवों का मत खोल पिटारा। शिकवे करते रहना हरदम,संबंधों को करना खारा। जीतो जग को अब पौरुष से,बनना मत हरगिज़ बेचारा। जीत अगर पक्की करनी है,खूब लगाओ जमकर नारा। धोखे वाले लोग जहाँ हों,मत जाना उस ओर दुबारा॥ परिचय : अब्दुल हमीद इदरीसी का साहित्यिक उपनाम-हमीद … Read more

तीर लौटता नहीं

विजयलक्ष्मी विभा इलाहाबाद(उत्तरप्रदेश)************************************ सोच कर निकालिये शब्द को जबान से,तीर लौटता नहीं छूट कर कमान से। क्या अजीब शहर है, क्या अजीब लोग हैं ,सुन रहे हैं आँख से, देखते हैं कान से। आँधियाँ चराग़ की आबरू बढ़ा गई,बुझ गया तो आन से, जल उठा तो शान से। जल रहे कदम-कदम दर्द के अलाव हैं,शांति गर … Read more

आगे बढ़ती नारी

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* छोड़ चुकी है चार दिवारी।आगे बढ़ती अब की नारी। लगती है जब ज़र्ब करारी।दुश्मन माने तब ही हारी। भारत वर्ष सभी हैं कहते,ये धरती है सबसे न्यारी। अपनी करनी का होश नहीं,देती फिरती सबको गारी। तेवर उसके ढीले-ढाले,जबसे आयी विपदा भारी॥ परिचय : अब्दुल हमीद इदरीसी का साहित्यिक उपनाम-हमीद कानपुरी … Read more

दिल को चुरा के बैठ गए

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* आज चिलमन हिला के बैठ गये।एक जादू चला के बैठ गये। हाल दिल का बुरा बना डाला,नाज़ नख़रे दिखा के बैठ गये। चैन मिलता नहीं कहीं अब तो,तीर वो तो चला के बैठ गये। तन-बदन में नहीं बचा कुछ भी,दिल को जब से चुरा के बैठ गये। अब फ़क़त … Read more

मुहाफ़िज़

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* मुहाफिज़ पड़ा सो रहा रौशनी का।बड़ा दायरा हो रहा तीरगी का। फरेबो दगा आम इतना चलन में,भरोसा नहीं रह गया अब किसी का। दमन से हुक़ूमत चलाना जो चाहे,भला रह सकेगा न हरगिज़ सभी का। फतहयाब होने की सोचे फ़क़त जो,नहीं छोड़ता रास्ता वापसी का। सभी सोच कर बात … Read more

सही राह हरदम बताएं

अब्दुल हमीद इदरीसी ‘हमीद कानपुरी’कानपुर(उत्तर प्रदेश)********************************************* मशक्कत से रोज़ी कमाना सिखायें।सही राह बच्चों को हरदम बतायें। चलो आज फिर से नया घर बनायें।नये जोश से अपना आँगन सजायें। तनिक मत किसी को कहीं भी दबायें।किसी को नहीं बे सबब यूँ सतायें। शराफ़त के परचम को ऊँचा उठायें।ग़रीबों-यतीमों पे शफ़क़त लुटायें। नये फूल गमलों में आओ … Read more