अगर करार मिले
हीरा सिंह चाहिल ‘बिल्ले’बिलासपुर (छत्तीसगढ़)********************************************* बहार दिल में सजेगी अगर करार मिले।करार कैसे रहे, जब कहीं न प्यार मिले। हरेक दिल ही करे प्यार की सदा हसरत,मगर दिलों में सदा प्यार की मजार मिले। दिले सुकूं को तरसते हबीब उल्फत में,नसीब से ही किसी दिन में इक दयार मिले। कमी कहीं भी नहीं प्यार की … Read more