नवप्रभात आया है
डॉ. गायत्री शर्मा’प्रीत’कोरबा(छत्तीसगढ़)******************************************* नवप्रभात आया है देखो,अब उजियार।उम्मीदों के सपने होंगे, अब साकार॥ हवा सुहानी अब चलती है,चारों ओर।निशा गई अब आया सूरज,हरेक छोर॥ सुख-दुख में सम रहो सभी यह,जीवन सार।नवप्रभात आया है देखो,अब उजियार॥ मन आल्हादित होता जब हो,सुख का भास।खुशियों का सूरज आता है,मन को रास॥ मन में बहती रहे प्रेम की,अविरल धार।नवप्रभात … Read more