यह ज़िंदगी रुकने न पाए

डॉ.राम कुमार झा ‘निकुंज’बेंगलुरु (कर्नाटक) ************************************************* कुछ लम्हों की दुर्लभ दुनिया, यह ज़िंदगी रुकने न पाए,मिले वक्त कर्त्तव्य निभाने, कदम राहें रुकने न पाएकहाँ नहीं मुश्किलें ज़िंदगी पंछी तूफ़ानों से डर जाएँ,पंख खोल उन्मुक्त व्योम में, क्या उड़ान भरने न पाएँ। राहें हों पाषाण नुकीले ठोकर खा गिरने न पाए,घाटी दर्रों नदियों जंगल हर विघ्न … Read more

तुमसे है मेरा सौभाग्य

दीप्ति खरेमंडला (मध्यप्रदेश)************************************* सिंदूर बिंदिया की चमक है तुमसे,चूड़ी की खनक तुम्हीं से हैमंगलसूत्र की दमक है तुमसे,मेहंदी की लाली तुमसे है। तुमसे जुड़ा सौभाग्य है मेरा,तुम्हीं बसे मन मंदिर मेंबिछिया-महावर की शान हो तुम,सोलह श्रृंगार तुम्हीं से है। करके मैं सोलह श्रृंगार,अमर सौभाग्य की करूं कामनाकरवा में जल मन में तरंग प्रीत की,मेरी सब … Read more

शरद पूर्णिमा ‘सौभाग्य’

सरोज प्रजापति ‘सरोज’मंडी (हिमाचल प्रदेश)*********************************************** आई शरद पूर्णिमा रात, गाएं राधे- राधे,मन चल आज वृंदावन धाम, गाएं राधे-राधेराधे-राधे सब गाएंगे, कृष्ण-कृष्ण गाएंगे,सौभाग्य लाएंगे श्याम, गाएं राधे- राधे। आई शरद पूर्णिमा आज, मोहन ब्रज बुलाए,राधा रानी संग पधारे, युगल दर्शन सुहाएगोकुल कण-कृष्ण समाए, आज श्रद्धालु झूमें-गाएं,ऐसी धुन बजाए मोहन, अन्तर्मन निहाल होए। आई शरद पूर्णिमा रात, … Read more

चाँद कोजागिरी का

संजीव एस. आहिरेनाशिक (महाराष्ट्र)********************************************* आश्विन शुक्ल पक्ष का लखलखाता शरदिया चाँद जो है,खुला-खुला आसमां और चम-चम चमकता हर्षया चाँद जो हैलुटा रहा चन्दन धरा पर निरंतर, चाँदनी घुलाता चाँद जो है,सागर, तालाब, झील, पोखरों में, प्रतिबिम्ब निहारता चाँद जो है। सम्पूर्ण अपनी आभा, विभा सोलह कलाओं से श्रृन्गारित है,नभ से लेकर समस्त धरांगन कर आलोकित … Read more

याद में हम-तुम

अजय जैन ‘विकल्प’इंदौर (मध्यप्रदेश)***************************************** तुमसे मैं हूँ, मुझसे सिंदूर बिंदिया तेरी,याद में हर पल ही खनकती है चूड़ी तेरी। बस मोती नहीं, मंगलसूत्र है मान तेरा-मेरा,हाथों की दिलकश मेहंदी हे सुख सवेरा। हम, तुमसे जुड़े, सौभाग्य है जीवन का,तेरी मुस्कान पर सब अर्पित, तू मन-मंदिर जीवन का। हर साँस में आस-विश्वास-अहसास है अपना,हर सुख-दु:ख में … Read more

तुमसे ही है सौभाग्य

प्रो.डॉ. शरद नारायण खरेमंडला(मध्यप्रदेश)******************************************* तुमसे ही है सौभाग्य और तुमसे ज़िन्दगी,तुम साथ रहो ईश से यही तो वंदगी।है प्यार तेरा चेतना और पुष्प नेह के-मुझको जनम-जनम से पिया तेरी तिश्नगी॥ तुम संग रहो युग-युगों है मेरी कामना,तू है खुशी का गीत और मेरी साधना।पूजूँ मैं चाँद आज कहूँ ऐ मेरे सनम-हर जनम में ही मेरे … Read more

कैसे हार मान लूँ!

डॉ. प्रताप मोहन ‘भारतीय’सोलन (हिमाचल प्रदेश)***************************************************** हार और जीत,हमारी ज़िंदगी का हिस्सा हैसभी के जीवनका किस्सा है। यदि कभी मिले हार,तो मत मानो हारजो हो गई है गलती,उसे लें सुधार। जिसने हार मान ली,उसकी ज़िंदगी थम जाती हैप्रगति से वंचित,रह जाती है। चाहे कुछ भी हो जाए,दुनिया इधर से उधर हो जाएमैं क्यों घबराऊँमैं कैसे … Read more

शरद ऋतु

urmila-kumari

उर्मिला कुमारी ‘साईप्रीत’कटनी (मध्यप्रदेश )********************************************** सफेद धुंध की चादर से ढका पड़ा है आज हिमालय,ओस की ठंडी पुरवाई ने झड़ी श्वेत है आज बिछवाई…। दिसंबर-जनवरी-फरवरी में ठिठुरन भरी ठंड आई,कंपकपाती बर्फीली हवाओं ने मौसम को शरद बनाया…। मद्धम सूरज की किरणे मौसम में गरमाहट लाई,गरमागरम पकौड़े की खुशबू तो मन को बहुत है भायी…। गरम … Read more

जब प्यार किसी से होता है

राधा गोयलनई दिल्ली****************************************** जब तरुण अवस्था आती है, तब मन में कुछ कुछ होता है,सारी सुध-बुध खो जाती है, जब प्यार किसी से होता हैकोई कमी नहीं आती है नजर, हर बात लगे उसकी अच्छी,तब यह भी समझना नहीं चाहते, नीयत गंदी है या अच्छी ? जब प्यार किसी से होता है, परिवार से क्या … Read more

कामवाली बाई

डॉ. गायत्री शर्मा ’प्रीत’इन्दौर (मध्यप्रदेश )******************************************* कामवाली बाई के आने का, आश्वासन मिलने के बाद हीदिवाली की तैयारी उसी हिसाब से शुरू होती,कहीं छुट्टी तो नहीं जा रही है!दिवाली का इतना सारा काम करना,मन में संशय बना रहता, परंतु बाई आश्वासन देती…उसकी फूल से मुस्कुराहट मेरी निराशा को आशा में बदल देती,और मैं जोर-शोर से … Read more